कबड्डी में मंडी की टीम बनी विजेता

फाइनल में आर्मी सेवन स्टार को हराया, वालीबाल-बैडमिंटन के मुकाबले आज

स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
किसान मेला पद्धर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है। जिसमें फाइनल मैच पुरुष वर्ग मे मंडी और आर्मी सेवन स्टार के बीच खेला गया। जिसमें मंडी टीम विजेता रही और आर्मी सेवन स्टार टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच में बीडीओ पद्धर राकेश पटियाल मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित रहे। गुरुवार को वालीबॉल और बैडमिंटन के फाइनल मैच खेले जाएंगे।

वालीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 22 टीम में भाग ले रही हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को इनामी राशि 11 हजार, उपविजेता को 8100 और कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 8100, उपविजेता को 5100 और बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता को 2100 और उपविजेता को 1500 इनामी राशि दी जाएगी । इस अवसर पर शेष राम रीडर डीएसपी पद्धर डीपी दिनेश कुमार, डीपी मानसिंह एडीपी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।