500 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया जाए चिकित्सा भत्ता

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई की बैठक प्रधान सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर औहर में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव ठाकुर हुकम सिंह तथा जिला अध्यक्ष जगदीश दिनेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ प्रधान सीताराम शर्मा ने आह्वान किया कि सभी पेंशनर्स एकजुट होकर प्रदेश के उत्थान के लिए अपने अनुभव एवं योग्यता अनुसार प्रयास करें, ताकि यह प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर सकंे। वहीं संघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग के बकाए की दूसरी किस्त अनुपात अनुसार 15 फीसदी, 18 फीसदी, 20 फीसदी व 35 फीसदी मार्च माह में दिए जाने का आभार व्यक्त किया है। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पहली जुलाई 2022 से स्वीकृत महंगाई भत्ते का चार प्रतिशत राशि का जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक का एकमुश्त भुगतान किया जाए। इसके साथ ही संघ ने जनवरी 2014 से लेकर जनवरी 2022 तक सेवानिवृत हुए पेंशनरों को पुन: निर्धारित पेंशन के लाभ देने की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की भी मांग की, ताकि इस अवधि के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों में अरसे से चले रहे रोष का निपटारा हो सके।

संघ ने इसके अतिरिक्त लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी हेतु बजट प्रावधान किए जाने, निश्चित चिकित्सा भत्ता की राशि 500 से 1000 रुपए किए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर जिला प्रधान जगदीश दिनेश ने जिला स्तरीय गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की, जबकि प्रदेश महासचिव ठाकुर हुक्म सिंह ने प्रदेश इकाई द्वारा पेंशनर्स के हित में किया जा रहे निरंतर प्रयास और सफल परिणाम की जानकारी दी। बैठक में खंड प्रधान लेखराम शर्मा, खंड महासचिव एनडी धीमान, जिला लेखा परीक्षक प्रेमलाल, बीना, सोहनलाल, प्रेमलाल शर्मा, अमरनाथ, प्रकाश चंद, तारा चंदेल, सुरम सिंह चंदेल, अक्षर कुमार, जगन्नाथ, प्यार सिंह, गुरदेव कौशल, विजेंद्र चंदेल व अशोक चंदेल सहित अन्य पेंशनर्ज उपस्थित रहे।