शिलाई में उतरा सैन्य अभ्यास का हेलिकॉप्टर

गगन शक्ति अभ्यास के तहत जवानों ने किया अभ्यास, लोगों की लगी भीड़

निजी संवाददाता-शिलाई
भारतीय वायु सेना द्वारा किए जा रहे गगन शक्ति अभ्यास के तहत बीते बुधवार को शिलाई विमान तल में सेना का उड़ान खटोला उत्तराखंड जिसे देखने के लिए काफी संख्या लोग एकत्रित हुए, गगन अभ्यास के दौरान वायु सेना के उतरे इस हेलिकॉप्टर के बाद सैनिकों ने युद्ध अभ्यास किया। भारतीय वायु सेना गगन शक्ति अभ्यास के तहत शिलाई में वायु सेना के जवान युद्धाभ्यास के करतब करते नजर आए। जैसे ही शिलाई कालेज के विमान ताल के ऊपर आसमान में उडऩ खटोला मडराने लगा तो लोग घरों से बहार निकले, जैसे ही उडऩ खटोला थोड़ा निचे पहुंचा तो अभ्यास के लिए कुछ सेना के जवानों को उतारा गया। और फिर हेलिकॉप्टर वापिस उड़ गया।

करीब तीन घंटे बाद दूसरा हेलिकॉप्टर पहुंचा। इस दौरान जवान युद्धाभ्यास के करतब करते नजर आए, और फिर कुछ ही समय बाद जवानों को लेकर उड़ गया। स्थानीय लोगो को संशय हुआ तो लोगों ने एसडीएम शिलाई से संपर्क साधा तो एसडीम शिलाई सुरेंद्र मोहन ने बताया कि गगन शक्ति अभ्यास के तहत बीते कल सेना द्वारा गगन युद्ध के लिए उडऩ खटोला उतारने अनुमति ली गई थी। ओर आज दो हेलिकॉप्टर द्वारा सेना के जवान अभ्यास करते नजर आए। उन्होंने लोगो से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं हैं