शिक्षकों को एमआईएस ऐप की ट्रेनिंग

490 शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण, स्कूल की हर गतिविधि को प्रबंधन सूचना प्रणाली पर करना होगा अपलोड
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर द्वारा आयुष्मान भारत के तहत चलाए गए स्कूल स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड बैलनेस एंबेसडर को प्रबंधन सूचना प्रणाली, एमआईएस ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुषमा देवी मौजूद रही। एमआईएस एप्प का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार और सुनीता देवी ने दिया। कार्यक्रम के जिला समन्वयक पुनीत कुमार ने बताया कि पहले चरण में लगभग 310 शिक्षकों को इस ऐप का प्रशिक्षण दे दिया गया है। जबकि दूसरे चरण में 180 शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। जिला भर के करीब 490 शिक्षकों को एमआईएस ऐप की जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिला भर के सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के तहत अपने-अपने संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस ऐप) पर अपलोड करनी होगी। स्वास्थ्य और कल्याण राजदूत के रूप में चुने गए शिक्षकों को एमआईएस ऐप पर छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाए जाने वाले मॉडयूल और स्वास्थ्य और कल्याण संदेशवाहक की जानकारी एमआईएस ऐप पर अपलोड करनी होगी। छठी से बाहरवीं तक प्रत्येक कक्षा से दो छात्रों (एक लडक़ा-एक लडक़ी)को स्वास्थ्य और कल्याण संदेशवाहक के रूप में चुना जाएगा।