लक्कड़ बाजार स्कूल में मॉक ड्रिल

भूकंप से बचने के बताए तरीके, 110 छात्रों और 40 शिक्षकों ने लिया भाग

सिटी रिपोर्टर—शिमला
शिक्षा विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार लक्कड़ बाजार स्कूल में गुरुवार को भूकंप सुरक्षा के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्य एवं स्कूल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष बबीता चौहान ने की। इस कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं की निगरानी स्कूल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष ने की और फिर सुबह 11 बजे ड्रिल शुरू हुई। सबसे पहले स्कूल के छात्रों के लिए एक ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को ड्रिल के विभिन्न चरणों से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल सुरक्षा प्रभारी संजीव शर्मा ने इस मॉकड्रिल के महत्त्व और भूकंप से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया।

इसके बाद छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। खतरे की घंटी बजने के बाद, सभी छात्रों और शिक्षकों ने ड्रॉप, कवर और होल्ड व्यायाम का प्रदर्शन किया। एक मिनट के बाद, निकासी मार्ग के अनुसार निकासी की गई और सभी असेंबली ग्राउंड में इक_े हुए। इसके बाद खोज और बचाव अभियान चलाने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में टीम के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस ड्रिल में लगभग 110 छात्रों और 40 शिक्षकों ने भाग लिया।