रैला में मूल उत्सव की धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली लक्ष्मी नारायण की शोभायात्रा

नगर संवाददाता-सैंज
सैंज घाटी के रैला मे सोमवार को भगवान लक्ष्मी नारायण के जन्मदिवस के रूप के मनाए जाने बाले मूल उत्सब का आयोजन किया गया, जिसमें घाटी के हजारों श्रद्धालुओं ने देव दर्शन के लिए भाग लिया। ढोल नगाड़ों के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने निराहार व्रत रखकर भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन किए। भगवान लक्ष्मी नारायण के कारदार जगरनाथ ने बताया है कि चैत्र मास के मूल नक्षत्र को हर वर्ष भगवान लक्ष्मी नारायण के जन्मतिथ मूल पर्व का आयोजन किया जाता है जिसमें सर्वप्रथम नारायण के मधेउल सर्चणिग्रा से वागी नामक स्थान तक देवधुनो के साथ भव्य शोभा यात्रा ले जाया गया।

ब्राह्मण पुजारियों ने देवगीतो से देव परंपरा का निर्वहन किया। लक्ष्मी नारायण के पालसरा यान सिंह, गुर तमेश्वर शर्मा, धामी जुगत राम, गंगा राम नेगी, किशन सिंह, पुजारी लीलाधर शर्मा, बाजा नबाज प्रमुख शिव राम ने कहा है कि इस दिन सभी कारकुन और श्रद्धालु निराहार व्रत रखकर नारायण जी के पास आते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन किए। श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।