नमिश धीमान को कुश्ती में गोल्ड

मनेई के पहलवान ने अंडर-19 में वर्ग में नेपाल के पहलवान को किया चित
टीम नगरोटा सूरियां-जवाली
संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन द्वारा नेपाल में इंटरनेशनल ओपन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें चंगर क्षेत्र मनेई के निवासी नमिश धीमान ने अंडर-19 में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में नेपाल के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। जिसकी खबर मिलते ही इलाके में खुशी की लहर है। कोच विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल खेलों के कुश्ती में कई देशों के खिलाड़ी पहुँचे हुए थे जिसमें मनेई के नमिश ने नेपाल के पहलवान को पटकनी देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

उन्होने कहा कि युवाओं की शक्ति को सही दिशा देने की जरूरत है ओर हम वही काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह चंगर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलव्धि है। वहीं नमिश की इस उपलब्धि पर शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने युवा नमिश धीमान व माता पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी है। नमिश धीमान के दादा स्वर्गीय गिरधारी लाल भी अपने जमाने में कुश्ती करते थे तथा पिता रवि कुमार भी कुश्ती के माहिर थे।