Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लांच
नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लांच किया है। बता दें कि कंपनी ने पहले इस फोन को मार्च में 4 जीबी रैम और 6जीबी रैम के वेरिएंट में लांच किया है, लेकिन अब सैमसंग ने इस फोन के 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को लांच किया है। यह स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy F15 5G एंड्रॉयट 14 पर बेस्ट OneUI पर काम करता है। Samsung Galaxy F15 5G के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F15 5G के फीचर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन लेंस कैमरा के साथ 5MP का सकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App