मां चिंतपूर्णी में नौ हजार भक्तों ने नवाया शीश

मंदिर में नवरात्रों की धूम, जयकारों से गूंजा माता का दरबार

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी दरबार में चैत्र नवरात्रे के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई। हालांकि दोपहर तक दर्शन करने के लिए पुराना बस अड्डा तक श्रद्धालुओं की लाइने लगी रही, लेकिन दोपहर के बाद बाजार में कोई चहल पहल नहीं देखी गई। श्रद्धालु पिछले एक महीने से काफी संख्या में चिंतपूर्णी में माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे। पिछले माह संक्रांति के बाद चिंतपूर्णी में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई थी।

लंबी कतारें लुधियाना धर्मशाला तक पहुंच रही थी, लेकिन चैत्र नवरात्रि शुरू होने के बाद पहले दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एसडीएम विवेक महाजन तथा डीएसपी वसुधा सूद ने मेला क्षेत्र का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को जगह-जगह पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। मेले में लंगर संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं को लंगर भरोसा जा रहा है। जिस कारण होटल और ढाबों में सन्नाटा छाया हुआ है। मेले के पहले दिन दोपहर दो बजे तक 9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की। मेले के पहले दिन श्रद्धालु दंडवत होकर माता के चरणों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है।