अब इंग्लिश मीडियम में पढेंग़े शमशेर स्कूल के छात्र

शमशेर स्कूल नाहन में विद्यालय प्रबंधन ने लिया निर्णय, कोरोना काल से बंद दिव्यांग होस्टल भी होगा शुरू

सुभाष शर्मा – नाहन
प्रदेश के सबसे पुराने रियासतकालीन विद्यालय राजकीय छात्र शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में अब विद्यार्थी हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई करेंगे। विद्यालय में वर्तमान में 550 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन ने पहली मर्तबा मौजूदा सत्र से कक्षा छठी से जमा दो तक के विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम से पढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए मौजूदा फैकल्टी भी पूरी तरह तैयार है। गौर हो कि शमशेर स्कूल नाहन वर्ष 1783 में तत्त्कालीन महाराजा सिरमौर शमशेर प्रकाश ने रियासत सिरमौर की राजधानी नाहन में शुरू किया था। लगभग 241 वर्षों के गौरवमयी काल में जिला सिरमौर के पहले शिक्षा के मंदिर ने देश-प्रदेश को कई अनमोल मोती प्रदान किए। विद्यालय का ढांचा वर्तमान में भी रियासतकालीन शैली का है जिसे विद्यालय प्रबंधन अब आगे बढ़ा रहा है। यह पहली मर्तबा है कि जब शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को वर्तमान निजी विद्यालयों के प्रतिस्पर्धा के बीच आगे रखने के लिए यहां के विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। वहीं वर्तमान दौर में विद्यार्थी समय के साथ अपडेट होंगे।

स्कूल में कोरोना काल में बंद हो गए दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रावास को शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। विद्यालय प्रिंसीपल आरके चौहान ने बताया कि विद्यालय में दिव्यांग छात्रों के लिए छोटे छात्रावास की भी सुविधा है। वहीं मौजूदा में आधा दर्जन दिव्यांग छात्र विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वेस्ट मेटिरियल के तहत भी विद्यालय में नए शौचालय, प्राचीन भवन के मरम्मत कार्य संपन्न करवाए गए हैं। उधर प्रधानाचार्य शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन आरके चौहान ने बताया कि विद्यालय में इसी सत्र से कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। एचडीएम