अटल टनल के दोनों छोरों में डेढ़ फीट हिमपात

बीआरओ ने मार्ग बहाली का कार्य रखा जारी, फोर बाय फोर गाडिय़ों के लिए खुली सडक़

निजी संवाददाता-मनाली
बीआरओ के बर्फ हटाने के बाद अटल टनल रोहतांग फोर बाय फोर वाहनों के लिए खुल गई है। दो दिन के भीतर अटल टनल के दोनों छोर में डेढ़ फीट से अधिक हिमपात हुआ है। बीआरओ सुबह ही सडक़ बहाली में जुट गया और दोपहर बाद सडक़ फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल कर दी। हालांकि, पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। धुंधी इलाके में ब्लैक आइस जमने के कारण फिलहाल पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला तक ही भेजा जा रहा है। सोलंगनाला पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बना हुआ है। पर्यटन कारोबारी जगदीश, देर राम व सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को भी अटल सेलानियों के लिए बंद रही। उन्होंने बताया कि सोलंगनाला में पर्यटकों का मेला लग गया।

सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों ने सोलंगनाला में बर्फ के फाहों का भी आनंद लिया। आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ी है जिससे होटलों की आक्यूपेंसी में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि स्तरीय होटलों में सप्ताहांत के दौरान 60 से 65 प्रतिशत तक आक्यूपेंसी पहुंच रही है। उन्होंने ने बताया कि इस बार मार्च महीने में पहाड़ों में अच्छी बर्फ पड़ी है जिससे पर्यटन कारोबार के भी बेहतर रहने की उम्मीद है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बीआरओ द्वारा सडक़ बहाल करने के बाद अटल टनल फोर बाय फोर वाहनों के लिए बहाल हो गई है। मौसम साफ रहा तो सोमवार से सभी पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।