नालागढ़ में आज प्रदर्शन करेंगे नई गाडिय़ों के मालिक

20 दिन से ठप है वाहनों की रजिस्ट्रेशन, पुरानी सीरीज के नंबर हुए खत्म

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आरएलए (रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिग अथारिटी) नालागढ़ में नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन ठप पड़ी है। हालात यह है की आरएलए नालागढ के पास पंजीकरण के लिए कोई नंबर ही नहीं बचा है, ऐसे में सैकड़ों की तादाद में वाहन मालिक अपने वाहनों के लिए नंबर के इंतजार में है। आरएलए नालागढ़ में पुरानी सीरीज को खत्म हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है और नई सीरीज अभी तक शुरू ही नहीं की जा सकी है। ऐसे में ट्रक और अन्य वाहनों के मालिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब परेशान वाहन मालिकों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए शुक्रवार से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वाहन मालिकों का कहना है आरएलए. में 20 दिन पहले पासिंग फीस जमा करवा दी है, आरएलए में फीस जमा होने से अब वे आरटीओ कार्यालय से भी नंबर नहीं ले सकते है। सीरीज में जो वीआईपी नंबर है, वह काफी मंहगे है।

बतातें चलें कि आरएलए नालागढ़ में नई सीरीज न खुल पाने से जहां नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन ठप पड़ी है, वहीं प्रदेश सरकार को भी राजस्व के रूप में नुकसान हो रहा है। नालागढ़ में दर्जनों नए ट्रक खरीदे है लेकिन सीरीज समाप्त होने की वजह से वाहनों का रजिस्टे्रशन नही करवा पा रहे है , नई सीरिज कब शुरू होगी इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है। वहीं परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि संबंधित मंत्री की ओर से नई सीरीज शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। गजट नोटिफिकेशन के लिए संबंधित विभाग के सचिव की स्वीकृति लेनी पड़ती है। लेकिन वह अवकाश पर होने से कारण इसे शुरू करने में देरी हुई है। अब उन्होंने यह मामला उच्च अधिकारी के सामने उठाया तो शुक्रवार को नए अधिकारी को इसका चार्ज दिया जाएगा।