अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान, थाना प्रभारी पुरुवाला राजेश पाल, थाना प्रभारी माजरा प्रताप सिंह को सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और अराजक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जवान शहर व मतदान केंद्रों का भ्रमण कर समय से उनकी संवेदनशीलता का आंकलन करें। साथ ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों के खिलााफ भी कार्रवाई करें। एसडीपीओ पांवटा अदिति सिंह ने बताया कि पहले अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ भी समय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं व उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

साथ ही चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करने वालों और पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे अराजक तत्त्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह गंभीर और स्तर्क नजर आ रहा है। पुलिस विभाग की ओर से लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सीमाओं पर चौकसी के साथ आदतन अपराधियों को पाबंद करने, अवैध शराब तस्करी के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। पांवटा में लोकसभा चुनाव करवाने हेतु बीएसएफ की भी एक कंपनी पहुंच गई है। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए शराब तस्करी रोकने व कैश की आवाजाही पर नजर रखने के लिए पांवटा के साथ लगती हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस जवान मुस्तैदी से मौजूद हैं व आने जाने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। वह खुद पुलिस टीम के साथ नाकों पर गश्त कर रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पुलिस की मदद करें।