शराब माफिया पर पुलिस का चाबुक… पांच हजार लीटर से अधिक दारू जब्त

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सक्रिय हुई पुलिस, दबट-मजारी में भारी मात्रा में तबाह की गई अवैध शराब

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
जिला बिलासपुर में शराब माफिया पर जिला पुलिस की ओर से शिकंजा कसा गया है। नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है गत विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा जितनी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है, उससे कहीं अधिक अभी तक लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से खासकर नयनादेवी क्षेत्र के तहत दबट-मजारी में सख्त कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिला बिलासपुर के तहत बिलासपुर, घुमारवीं, शाहतलाई, जुखाला, स्वारघाट सहित अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नशा माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया गया। खासकर शराब माफिया की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन की मानें तो अब पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत 5000 लीटर से अधिक शराब बरामद की है। जोकि गत विधानसभा चुनावों के दौरान बरामद हुई अवैध शराब से दोगुना है। हालांकि पुलिस की ओर से अवैध शराब, चरस, चिट्टा, प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की खेप पकड़ी है। लेकिन इससे कहीं अधिक मात्रा अवैध शराब की पाई गई है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लगातार पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है।

साथ ही नाके भी लगाए जा रहे हैं। खासकर बॉर्डर एरिया पर सभी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग की जा रही है। पुलिस की ओर से अवैध शराब के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत आचार संहिता के महज 15 दिनों के भीतर ही अवैध शराब के 31 मामले दर्ज कर लिए थे। करीब 25 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। जोकि अब यह आंकड़ा पांच हजार लीटर से अधिक पहुंच चुका है। इसके बाद भी यह अभियान लगातार जारी रहा। पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब, लाहन नष्ट की गई है। मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने मजारी में 10 लीटर अवैध शराब, लेहड़ी जंगल में 12 सौ लीटर कच्ची लाहन, घुमारवीं में गऊशाला में अवैध शराब, दबट में 32 लीटर, मजारी में 20 लीटर, दबट में 10 लीटर, घुमारवीं पुलिस ने 84 बोतल देसी अवैध शराब, मजारी में 20 लीटर अवैध शराब, दबट में 20 लीटर अवैध शराब बरामद की। इसके अलावा अन्य जगह पर पुलिस भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। बता दें कि दबट-मजारी में अवैध शराब के मामले बढ़े हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब हिमाचल के साथ ही अन्य पड़ोसी राज्य पंजाब के अलावा अन्य जगह पर भी बेची जाती है। यहां तक माफिया की ओर से इस अवैध शराब को बेचने के लिए नई तकनीक का प्रयोग भी किया जा रहा था। ठंडे की बोतल में पैक कर इस शराब को अन्य राज्यों के भेजा जाता था। लेकिन अब पुलिस की ओर से शराब माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। उधर, इस बारे में एसपी बिलासपुर विवेक चहल का कहना है कि नशा माफिया पर शिकंजा कसा है।