शिरढ़ में होगा मतदान केंद्र

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केंद्र 73-शिरढ़ को राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिरढ़ से पंचायत घर शिरढ़ में स्थानांतरित किए जाने को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यानि एक जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिरढ़ के परिसर में शिरढ़ मेला काहिका का आयोजन किया जाएगा, जिसके कारण मतदान केंद्र में भीड़-भाड़ होने की संभावना है। इसलिए वर्तमान मतदान केंद्र 73 शिरढ़ को राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिरढ़ से पंचायत घर शिरढ़ में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।

प्रस्तावित भवन मतदान क्षेत्र के भीतर आता है व इसमें सभी सुविधाएं हैं। यह धरातल मंजिल में स्थित है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई। उन्होंने ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग की अपील की।