राजनाथ सिंह बोले, तनाव में कमी से ही बनेगी बात
एलएसी पर बिगड़े हालात को लेकर बोले राजनाथ सिंह
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने मंगलवार को कहा कि चीन से लगती सीमा पर मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत जारी रहेगी और भारतीय सैनिक वहां पूरी ताकत के साथ खड़े हैं, लेकिन सैनिकों की वापसी और तनाव में कमी से ही आगे का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री ङ्क्षसह ने यहां सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तरी सीमा पर स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक सीमा पर मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रही बातचीत जारी रहेगी और सैनिकों की वापसी और तनाव में कमी ही आगे का रास्ता है। उन्होंने सीमा सडक़ संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए संगठन ने पश्चिमी और उत्तरी दोनों सीमाओं पर सडक़ संचार में काफी सुधार किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा जटिल वैश्विक स्थिति पूरे विश्व को प्रभावित करती है इसलिए सशस्त्र बलों को सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भविष्य की रणनीति बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि हाइब्रिड युद्ध सहित गैर परंपरागत और असयंमित युद्ध भविष्य के पारंपरिक युद्धों का हिस्सा होंगे। साइबर, सूचना, संचार, व्यापार और वित्त सभी भविष्य के संघर्षों का एक अविभाज्य हिस्सा बन गए हैं। इससे यह आवश्यक हो गया है कि सशस्त्र बलों को योजना बनाते और रणनीति बनाते समय इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखना होगा। श्री सिंह ने पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी द्वारा छद्म युद्ध जारी है, लेकिन सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सेना की जवाबी कार्रवाई सराहनीय है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App