शहरवासियों को राहत, अब रोज मिलेगी पानी की सप्लाई

सिटी रिपोर्टर—शिमला
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से अब शहरवासियों की पानी की समस्या का समाधान होने लग गया है। शहर में सोमवार से पेयजल सप्लाई नियमित हो गई है। पिछले काफी दिनों से शहर में पानी की किल्लत चल रही थी। शहर के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों पांच दिन बाद पानी की सप्लाई मिल रही थी, वहीं पंचायती क्षेत्रों में तो हालत भी खराब थी। शहर से सटी पंचायती क्षेत्रों में 15 दिन बाद भी सही से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही थी। कंपनी का कहना था कि पेयजल स्रोत का जल स्तर कम हो गया था और पंपिंग में भी दिक्कत आ गई थी। इसके कारण शहरवासियों को पेयजल सप्लाई भी गड़बड़ा गई थी। आलम यह था कि लोगों ने विद्रोह तक शुरू कर दिया था। यहां तक कि पंचायती क्षेत्र के लोगों ने कंपनी पर कई सवाल तक खड़े कर दिए थे।

वहीं, कंपनी का कहना था कि पंचायती क्षेत्रों को 60 एमएलडी पानी दिया जाता है और नियमित रूप से पंचायती क्षेत्रों को 60 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। हालांकि कोटी ब्रांडी पेयजल परियोजना से इन्हें पानी की सप्लाई दी जाती है, जहां का जल स्तर घट गया था। ऐसे में अन्य परियोजनाओं से इन्हें पानी दिया जा रहा है, लेकिन सप्लाई देने का काम जल शक्ति विभाग का होता है। ऐसे में विभाग के कर्मचारी अपने हिसाब से सप्लाई देते हैं। ऐसे में अब इस समस्या का समाधान सोमवार से हो गया है। सोमवार को पूरे शहर के लिए 45.15 एमएलडी पानी मिला है। पूरे शहर को सप्लाई देने के लिए इतना पानी काफी होता है। वहीं, कंपनी का कहना भी है कि पूरे शहर को पेयजल सप्लाई के लिए 44 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। ऐसे में सोमवार को 45.15 एमएलडी पानी मिलने से सोमवार को कंपनी ने पूरे शहर को पेयजल सप्लाई नियमित कर दी है। ऐसे में काफी समय के बाद शहरवासियों को राहत मिल गई है।

शहर को मिली सोमवार को पानी की सप्लाई
गुम्मा 21.86
गिरि 17.67
चुरोट 2.64
सेओग 0.17
चेयर 0.20
कोटि ब्रांडी 2.61
कुल 45.15 एमएलडी पानी मिला है।