स्कूली बच्चों-महिला मंडलों ने बढ़ाई रौनक

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेले में स्थानीय कलाकारों ने भी दी एक से बढक़र एक बेहतरीन प्रस्तुति
निजी संवाददाता-भराड़ी
जिला स्तरीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला भराड़ी में दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सिंह राजपूत व्यवसायी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और महिला मंडलों व स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिला मंडलों में कोठी, लेठवीं, लौहट, गुगाल, बप्याड़, लढयाणी, भपराल, चकराणा, चलालड़ू, मकडय़ा, नरलोग, मिहाड़ा, ठंडोहड़ा, पपलाह, भदसीं, बाड़ी, ढुगवाण, जगेड़ू, सौंखर व हटवाड़ सहित अन्य ने अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया और वाहवाही लूटी।

कुछ महिला मंडलों ने लघु नाटक, गीत सहित पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम को पेश किया। स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने डांस, योगा, भजन, एकलगान, समूह गान, पंजाबी डांस, फोक डांस, राजस्थानी डांस, सोलो डांस व भाषण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति पेश की और काफी सराहनीय रही। कार्यक्रमों भाग लेने वाले विद्यालयों में राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल घंडालवीं, विनायका पब्लिक स्कूल लदरौरए पायल भपरालए हिम ज्योति पब्लिक स्कूल भराड़ी, नव चेतना पब्लिक स्कूल लैहड़ी सरेल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी, आईटीआई भराड़ी, हाई स्कूल भपराल, टैगोर स्कूल सहित क्षेत्र के अन्य नन्हे कलाकारों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर मेला कमेटी के उपप्रधान ख्यालीराम, दीवाना राम, जेके शर्मा, डा. राजकुमार, डा. रवि, ग्राम पंचायत प्रधान प्यारेलाल, उपप्रधान अजय, मेला कमेटी मीडिया प्रभारी, प्रकाश, रघुनाथ, प्रकाश , खूब सिंह, रमेश, सुरेश, सुशील, डा. रितिक, इंद्र व रजनीश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।