अपर बसाल में आग लगने से झुग्गियां हुई राख

ऊना। ऊना मुख्यालय के साथ लगते अपर बसाल गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 12 झुंगियां जलकर राख हो गई। आग से प्रवासी मजदूरों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। आग से झुंगियों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीमों ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय अपर बसाल में प्रवासी मजदूरों की झुंगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अन्य झुंगियों को भी चपेट में लिया।

खड़पोश से बनी झुंगियां पल भर में जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना अग्रिशमन दलबल को भी दी गई, लेकिन तब तक झुंगियां पूरी तरह से जल चुकी थी। अग्रिशमन दलबल ने आग पर काबू पाया और साथ लगी अन्य झुंगियों को सुरक्षित बचाया। अग्रिशमन अधिकारी ऊना नितिन धीमान ने बताया कि अपर बसाल में आग लगने से 12 झुंगियां जली है। आग पर काबू पाकर अन्य झुंगियों को जलने से बचाया गया है।