अटल-टनल में फिर बर्फबारी

फाहें देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़, रोहतांग दर्रा अभी बंद, गुलाबा तक जा रहे सैलानी

निजी संवाददाता-मनाली
जिला कुल्लू व लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर सोमवार को तीसरे दिन भी बर्फ के फाहे गिरे। निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना होने के साथ ही अप्रैल माह में भी ठंड होने से मैदानी इलाकों से कुल्लू मनाली घूमने आए पर्यटक बर्फ और ठंडे मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। उधर, सोमवार को रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजुम, बारालाचा सहित अन्य दर्रों में बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के बाद लाहुल-स्पीति के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं।

अटल टनल रोहतांग के नोर्थ व साउथ पोर्टल सहित विभिन्न स्नो प्वाइंट कोकसर व सिस्सू में पर्यटकों का तांता लगा रहा। हालांकि रोहतांग दर्रा अभी बहाल नहीं हुआ है, लेकिन इस ओर पर्यटक गुलाबा तक भेजे जा रहे हैं। गुलाबा में बर्फ के दीदार के साथ पर्यटक साहसिक खेलों का भी आनंद ले रहे हैं। सोलंगनाला, अंजनी महादेव व मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों से रौनक है। बर्फ के फाहे और पहाडों पर बिछी बर्फ की चांदी सैलानियों को आकर्षित कर रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढऩे व कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है। एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने कहा कि बीआरओ द्वारा रोहतांग दर्रे के बहाल करते ही पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति दी जाएगी। अभी तक पर्यटकों को गुलाबा तक जाने की अनुमति है।