पहाड़ों पर बर्फबारी, कांगड़ा में बढ़ी ठंड

नगर संवाददाता- मकलोडगंज
पिछले कुछ दिनों से मौसम को मिजाज बदला हुआ है। धौलाधार की पहाडिय़ों पर अप्रैल में हुई हलकी बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है तो मैदानी क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया है। धर्मशाला की धौलाधार पहाडिय़ों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे जिलाभर में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश और बादल छाए रहने से प्रदेश के निचले इलाकों में लोगों को गर्मी से निजात मिली है।

धौलाधार की पहाडिय़ों में पारा लुढक़ गया है। सोमवार को एक बार फिर जिला कांगड़ा में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया। सोमवार को धर्मशाला में धौलाधार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। दोपहर तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट है। 16 अप्रैल को भी मौसम खराब बना रहेगा। 17 को जिला भर में मौसम साफ रहेगा, जबकि 18 अप्रैल से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 19 और 20 अप्रैल को फिर यलो अलर्ट जारी किया गया है।