सडक़ों से घरों की दहलीज तक पहुंचे आवारा पशु

हटवास में सांडों की लड़ाई ने तोड़ी कंकरीट की पक्की दीवार, गाड़ी को भी पहुंचाया नुकसान

कार्यालय संवाददाता- नगरोटा बगवां
क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से न केवल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक, राहगीर और किसान ही परेशान हैं, बल्कि अब तो अपने घरों में जानमाल की सुरक्षा भी आम आदमी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। अधिकांश सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे आवारा पशु कब घरों पर धावा बोल दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही हादसा गुरुवार को नगरोटा बगवां के हटवास में सामने आया, जब वर्षों से यहां डेरा डाले आवारा सांड आपस में इस कद्र बिगड़े कि कंकरीट की पक्की दीवार भी उनके आगे टिक नहीं पाई । इतना ही नहीं चारदीवारी के अंदर सुरक्षित जानकर लगाई गई गाड़ी भी सांडों की दादागिरी की शिकार बन गई, जिसपर मामूली सी खरोंच तक आने से भी धीमान साहब सिहर उठते थे।

वार्ड सात में रहने वाले अनुज धीमान कहते हैं कि गनीमत रही कि उस समय घर के सभी सदस्य जिनमें चार छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, घर के अंदर थे। अगर बच्चे रोजाना की तरह आंगन में खेल रहे होते, तो यह सोच कर ही मन कांप उठता है। अनुज का कहना है कि आवारा पशुओं के आतंक का यह पहला मामला नहीँ हैं । इससे पहले भी वे कई स्थानीय लोगों को अपना निशाना बनाते रहे है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने आज भी हादसे की सूचना पंचायत के माध्यम से स्थानीय प्रशासन के साथ सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज करवाई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी कोई हादसे पर चिंता व्यक्त करने भी नहीं पहुंचा।