डीएवी स्कूल अंबोटा में छात्रों ने ‘जीरो हंगर’ मुददे पर रखे विचार

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
डीएवी पब्लिक स्कूल अंबोटा में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा नवमीं व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए बैगलैस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जीरो हंगर थीम पर खेलकूद, रोप प्ले, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में भाग लेकर खूब इंज्वाय किया। विद्यार्थियों ने जीरो हंगर मुददे पर अपने विचार भी व्यक्त किए।

स्कूल के प्रधानाचार्य व एआरओ नमित शर्माने कहा कि बैगलैस डे के माध्यम से हम न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाना चाहते है, बल्कि उन्हें जीरो हंगर जैसे महत्वूपर्ण मुददों के बारे में जागरुक करना चाहते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों में जो तनाव बढ़ता है, ऐसी गतिविधियों बच्चों को तनावमुक्त करने के लिए सार्थक सिदद होगी।