रेस्ट हाउस-ईसीएचएस के कार्यालय बनाने को दस कनाल जमीन की निशानदेही

भोरंज। उपमंडल भोरंज के तहत भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोरंज (जिला सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर) को जो दस कनाल जमीन राजस्व विभाग भोरंज द्वारा आंबटित की गई है उसकी निशानदेही राजस्व विभाग भोरंज द्वारा की गई। इसमें राजस्व विभाग की तरफ से कानूनगो प्रेम सिंह हलका पटवारी अंकुश शर्मा द्वारा निशानदेही की गई। भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड समिति भोरंज की तरफ से कर्नल अशोक, मेजर रमेश, कैप्टन मदनलाल, ध्यान चंद, कुलतार सिंह, राकेश, बीडीसी चेयरमैन भोरंज कैप्टन राजेंद्र, सूबेदार किशोरी लाल, जसवंत, प्रेम सिंह, मिलाप, मनोहर और बहुत से भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। भोरंज के भूतपूर्व सैनिकों को दस कनाल जमीन आबंटित होने से खुशी जाहिर की है। मेजर रमेश चंद वर्मा ने बताया कि इस आबंटित भूमि पर सीएसडी कैंटीन, सैनिक रेस्ट हाउस व ईसीएचएस के कार्यालय बनाए जाएंगे