समाचार छपते ही हरकत में आया प्रशासन , होर्डिंग हटवाया

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सरकारी भवन पर लगाए गए पार्टी विशेष के होर्डिंग की खबर छपते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत प्रभाव से होर्डिंग को हटा दिया गया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद होर्डिंग्स को हटाया गया है, वहीं सोलन में एक ऐसी बिल्डिंग भी थी जहां पर करीब दो दिन पूर्व ही एक राजनीतिक पार्टी विशेष का होर्डिंग लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। सबसे अहम बात तो यह थी कि बिल्डिंग सरकारी थी।

गौर रहे कि बीती 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के साथ ही प्रदेश सहित पूरे देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई थी। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह लगे सरकारी होर्डिंग्स को हटाने कार्य शुरू कर दिया था और दो दिन के भीतर ही होर्डिंग हटा भी दिए गए। इसके अलावा सरकारी इमारतों या डंगों पर की गई लीपापोती को भी मिटा दिया गया था। वहीं, ताजातरीन मामले में सपरून बाइपास पर बनी वेंडर मार्केट की छत्त पर एक पार्टी विशेष का बहुत बड़ा होर्डिंग लगाया गया था, जिससे चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही थी। यह होर्डिंग करीब एक-दो दिन पूर्व ही लगाया था। इस खबर को बुधवार के अंक में दिव्य हिमाचल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में इस होर्डिंग को हटा दिया गया।