फलों के राजा ने दी दस्तक

150 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा आम, खरबूजा-तरबूज की भी डिमांड

स्टाफ रिापोर्टर-भुंतर
आम चुनावों की सियासी गर्माहट के बीच तापमान में इजाफे ने फलों के राजा आम ने भी मार्केट में दस्तक दे दी है। आम चुनावों के कारण चल रहे सियासी उछाल की तर्ज पर आम के दामों में भी उछाल आया है। उपभोक्ताओं को 150 रूपए प्रति किलो के औसत दाम से कम में नहीं मिल रहा है। लिहाजा, फलों के राजा आम की दस्तक ने पर्यटन नगरी कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में गर्मी का आगाज करवा दिया है। जिला वासियों की गर्मी को शांत करवाने वाले गर्म ईलाकों के अन्य फलों की आवक भी एकाएक तेज हो गई है। अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े के साथ जिला के पिछले करीब पांच दिनों से जिला का मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

इसके साथ ही तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। घाटी में पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से आम के साथ तरबूज, खरबूजा, संतरा, अंगूर, चीकू सहित सहित अन्य फल भी कुल्लू में पहुंचने लगे हैं। जानकारी के अनुसार भुंतर में फलों का राज आम 120-150 रूपए प्रति किलो तक उपलब्ध हो रहा है और आम की डिमंाड लगातार बढ़ रही है। जिला के फल अभी तक तैयार होने में एक से डेढ़ माह का वक्त है और तब तक इन्हीं निचले इलाकों के फलों का राज मार्केट में रहने वाला है। इनकी डिमंाड बढने लगी है। गर्मी के आने के बाद घाटी के लोगों ने गर्म कपड़ों को करीब छह माह के लिए बंद कर दिया है। दूसरी ओर मौसम के साफ रहने के बाद घाटी के किसान.बागबान अपने खेत खलिहानों में जुट रहे हैं। जिला कुल्लू की कृषि उपज मंडी विपणन समिति की सचिव शगुन सूद के अनुसार मार्च और अप्रैल में गर्मियों की दस्तक के बाद आमए खरबूजा व तरबूज सबसे ज्यादा मात्रा में कुल्लू में पहुंच जाता है और लोग भी इन्हे खूब पसंद करते हैं। बहरहालए आम चुनावों के चौखट पर पहुंचने के साथ फलों के राजा आम की दस्तक ने गर्मी का अहसास करवाना भी आरंभ कर दिया है।