विजेता टीम को मिलेंगे एक लाख

शहीद रोतम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 10वें संस्करण का आगाज
निजी संवाददाता- श्रीरेणुकाजी
शहीद रोतम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 10वें संस्करण का आगाज श्री दुर्गा नवयुवक मंडल कांसर द्वारा खेल मैदान कांसर में किया गया। इस 10वें संस्करण टूर्नामेंट में मुख्यातिथि द साईं कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के ब्रांच मैनेजर हेमंत चौहान ने शिरकत की। मुख्यातिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ कमेटी के सदस्य द्वारा किया गया। शुक्रवार को हुए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मुख्यातिथि हेमंत चौहान द्वारा मोमेंटो और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

शहीद रोतम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले नौ वर्षों से युवाओं के लिए इस टूर्नामेंट का आगाज कर रही है। इस 10वें संस्करण में श्री दुर्गा नवयुवक मंडल कांसर द्वारा एक लाख रुपए विजेता टीम के लिए, 51 हजार उप-विजेता के लिए और बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर बनने वाले खिलाड़ी को भी इनाम रखे गए हैं। मंडल के सदस्य सूरज नेगी और कुलदीप ने बताया कि यह टूर्नामेंट आठ दिन तक चलेगा और 80 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। प्रतिदिन भाग लेने वाली टीमों और अन्य दर्शकों के लिए यहां पर श्री दुर्गा नवयुवक मंडल द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। कांसर गांव के सभी लोगों ने युवाओं के इस आयोजन की सराहना की और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने लिए संपूर्ण रूप से युवाओं के साथ खेल मैदान में डटे रहे।