छुट्टी के दिनों में भी सुजानपुर मेले में नहीं उमड़ रही भीड़

निजी संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले में सरकारी अवकाश के दिनों में आस लगाए दुकानदारों को मंदी ही हाथ लगी। उम्मीद थी कि अवकाश के चलते कारोबार में अच्छा व्यवसाय होगा, लेकिन रविवार-सोमवार को अवकाश के चलते भी मेले में चहल-पहल कम ही रही। हालांकि सुजानपुर का राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव सरकारी तौर पर चार दिन मनाया जाता है, लेकिन मेले के महत्व के चलते मेला करीब एक माह तक चलता है, जिसमें दुकानदारों को मेले के आगामी अगले दिनों में अच्छी खासी आय होने की उम्मीद बंधी रहती है। इस बार सुजानपुर का होली मेला मार्च माह के अंतिम सप्ताह शुरू होने के कारण इन्हीं दिनों में कई अन्य क्षेत्र में भी मेले का आयोजन चल रहा है।

हालांकि मेले में दुकानों की कमी नहीं थी, लेकिन उसके बावजूद कारोबार की दृष्टि से मेला अपने यौवन पर नहीं हो पाया। खरीदारों की खरीदारी के लिए भीड़ उमडऩी थी, कारोबार की दृष्टि से वह व्यापार नहीं चमक पाया। रविवार तथा सोमवार को अवकाश के चलते दुकानदारों को आय की अच्छी उम्मीद थी, लेकिन मेले में रविवार को भी कारोबार फीका रहा, जिस कारण दुकानदारों को मंदी का मुंह देखना पड़ा, जबकि कई दुकानदार चौगान में दुकानों के अपने हाट बंद कर दूसरी जगह मेला लगाने भी चले गए हैं। दुकानदारों में प्रदीप, हंसराज, सौरभ, रॉबिन आदि ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले के साथ ही अन्य जगह पर भी मेले चल रहे हैं, जिस कारण भी मेले के कारोबार पर फर्क पड़ रहा है।