आज से होगी वार्डों की सडक़ों की टायरिंग

अवैध पार्किंग करने वालों को गाड़ी हटाने का नगर निगम ने किया आग्रह

सिटी रिपोर्टर—शिमला
शिमला शहर की खस्ताहाल सडक़ों की टायरिंग का काम आज से शुरू हो जाएगा। टायरिंग के काम को लेकर ठेकेदार के साथ भुगतान का मामला सुलझाने के साथ ही आज से टायरिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसमें सबसे पहले बालूगंज से लेकर राष्ट्रपति भवन के रूट की सडक़ों की टायरिंग की जाएगी, जिसके बाद शहर की अन्य खस्ता हाल सडक़ों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और टायरिंग के साथ साथ पैचवर्क का काम होगा। प्रदेश सरकार ने बीते साल एमसी को टायरिंग के काम के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए थे, एमसी ने काम भी अवार्ड की दिया था, लेकिन भारी बारिश के चलते काम पूरा नहीं हो सका और करीब सात वार्डो का काम नही हो सका। जानकारी के अनुसार करीब 3.50 करोड़ रुपए पिछले साल की टायरिंग के ठेकेदार को दिए गए है, जिन वार्डो में टायरिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है, ऐसे में एमसी ने इस काम को  शुरू करने के आदेश ठेकेदार को दिए गए, लेकिन ठेकेदार से पिछले साल का पैसा देने की मांग करते हुए काम शुरू करने से इनकार कर दिया था।

इस पर महापौर ने अधिकारियों को  जल्द भुगतान का मामला सुलझाने और 26 अप्रैल से  टायरिंग का काम शुरू करने  के आदेश दिए थे। वहीं, महापौर के आदेश के बाद अधिकारियों के ठेकेदार को बुलाया और मामला सुलझाया। बता दें कि इस वित्त वर्ष में 6.21 करोड़ की लागत से नगर निगम शहर की सडक़ों की टायरिंग करेगा। इसके लिए निगम ने जोन वाइज टेंडर कॉल किए थे, लेकिन आचार संहिता के चलते निगम टायरिंग का काम नहीं कर पा रहा है, अब तक निगम को चुनाव आयोग से सडक़ों की टायरिंग की अनुमति नहीं मिली है, ऐसे में प्रशासन ने आयोग को टायरिंग को लेकर रिमाइंडर भेजा है, क्योंकि अप्रैल और मई माह में ही शिमला में टायरिंग का काम हो सकता है। जून में शिमला में बारिश का मौसम शुरू होता है, ऐसे में इससे टायरिंग का काम प्रभावित न हो, इसके लिए चुनाव आयोग से निगम ने काम शुरू करने की अनुमति मांगी है।