छात्रों को दिए आपदा से निपटने के टिप्स

डीएवी स्कूल नाहन में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल से दी जानकारी
दिव्य हिमाचल ब्यूरा- नाहन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित डीएवी विद्यालय नाहन के प्रांगण में अग्निशमन विभाग के तत्त्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को आग लगने के कारणों, आग से होने वाली दुर्घटनाओं, आग पर नियंत्रण व बुझाने के विभित्र तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में हिंदी अध्यापिका सपना कटोच द्वारा अग्निशमन विभाग के अग्नि योद्धा अमित कुमार व तपेंद्र तोमर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंद्र वर्मा द्वारा बच्चों को आग लगने के कारणों व बचाव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करते समय की गई लापरवाही ही दुर्घटना को जन्म देती है। अगर कोई भी कार्य सही तरीके से एवं जागरूक होकर किया जाए तो दुर्घटना स्वयं ही कम हो जाती है। इस कार्यक्रम में अग्निशमन कर्मियों ने विभिन्न प्रकार की आग को त्वरित व प्रभावी ढंग से काबू पाने के तरीकों, आग दुर्घटना के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन व फायर ड्रिल का सजीव प्रदर्शन किया और बच्चों के द्वारा भी भागीदारी सुनिश्चित की गई।