15 मई तक सैलानी निहारेंगे रोहतांग की हसीन वादियां

निजी संवाददाता-मनाली
मौसम ने साथ दिया तो 15 मई तक पर्यटक रोहतांग की हसीन वादियां निहार सकेंगे। हालांकि अटल-टनल बनने के बाद रोहतांग दर्रे की ओर पर्यटकों की आवाजाही कम हुई है, लेकिन रोहतांग दर्रा आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। मनाली आने वाले अधिकतर पर्यटक रोहतांग दर्रे के दीदार को प्राथमिकता देते हैं। बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली को गति दे दी है। मनाली की ओर से बीआरओ का काफिला मढ़ी से आगे निकल गया है जबकि लाहुल की ओर बीआरओ की टीम ग्रांफु से आगे निकल गई है।

हालांकि हर रोज बिगड़ रहा मौसम बीआरओ की दिक्कत को बढा रहा है। इसके बाबजूद बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को मई के पहले सप्ताह बहाल करने का लक्ष्य रखा है। अटल-टनल का निर्माण होने से पहले रोहतांग दर्रा बीआरओ की प्राथमिकता होती थी। बीआरओ द्वारा टनल निर्माण से न केवल लेह की दूरी 46 किमी कम हुई है बल्कि सफर भी सुगम हुआ है। बीआरओ ने मई के पहले सप्ताह ही रोहतांग दर्रे को बहाल करने का लक्ष्य रखा है। बीआरओ निर्धारित समय पर रोहतांग बहाल कर देता है तो कुल्लू प्रशासन दर्रा बहाली के एक सप्ताह बाद पर्यटकों को रोहतांग दर्रे तक जाने की अनुमति दे देगा। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि रोहतांग दर्रे की बहाली युद्धस्तर पर जारी है।