वैन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौ*त

By: Apr 21st, 2024 11:17 am

जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और मारुति वैन के टकराने से रविवार को नौ लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर पचोला पास बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि हादसा थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे लोगों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक नौ लोग दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24), रोहित (16), हेमराज (33), सोनू (22) , दीपक (24), रविशंकर (25), रोहित बागरी (22) और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) के रूप में की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App