अस्पताल में मरीजों के साथ करें सही सलूक

मासिक बैठक में सीएमओ ने जारी किए दिशा-निर्देश, हर संस्थान-विभाग को निरीक्षण रजिस्टर लगाना जरूरी

स्टाफ रिपोर्टर- धर्मशाला
जोनल अस्पताल के कांफ्रेंस हाल में कांगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने की। इसमें जिला के सभी स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अस्पतालों में मरीजों व लोगों के साथ अच्छे व्यवहार से इलाज किए जाने की बात को प्राथमिकता के साथ किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य के हर संस्थान व विभाग में निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें निरीक्षण रजिस्टर लगाना भी जरूरी होगा। साथ ही शिकायतें व समस्याएं पाए जाने पर उनका निपटारा किए जाने के लिए भी उचित कदम उठाने होंगे। मासिक बैठक में सीएमओ कांगड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को उक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मासिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. राजेश गुलेरी ने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया, तथा चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि आम लोगों के साथ नरम व्यवहार रखें। कार्यक्षेत्र में अनुशासन एवं समय का पालन करें, हर कार्यक्षेत्र में निरीक्षण रजिस्टर लगाए जाएंगे, जिसमें निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किया जाए। सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण, एचएमआईऐस, आरसीएच, आईडीऐसपी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीबी, लेपरोसी, आरबीएस के आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। फतेहपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश को वयस्क बीसीजी टीकाकरण की अच्छी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। जिसमें सिविल हॉस्पिटल नूरपुर से डा. नीरजा गुप्ता, सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के डा. मीनाक्षी गुप्ता, जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला से डा. सुनील भट्ट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वित्त नियंत्रक अधिकारी, सीएमओ ऑफिस और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।