कुल्लू से दबोचे चोरी के दो और आरोपी
रामशहर के कोहू गांव में सेंध लगाने वाले सभी शातिर अब सलाखों के पीछे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत शमशहर के कोहू गांव में चोरी करने वाला कुल्लू में दबोचागांव में चोरी और सेंधमारी की वारदात में संलिप्त रहे दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। 28 फरवरी को चोरों ने कोहू गांव में एक घर में हजारों की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर लिया था। उस दौरान ग्रामीणों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
यहां उल्लेखनीय है की 28 फरवरी को पुलिस थाना रामशहर में देवराज ने शिकायत दर्ज करवाई थी की घटना की रात जब यह घर में सो रहे थे, तो चोरों ने घरे सोने के गहने, मंगलसुत्र, एक सोने की अगूंठी, चांदी की माला और 72 हजार रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया। रामशहर पुलिस ने फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की और सागर उर्फ गैबी निवासी जिला रोपड़ व फरियाद निवासी खरड़ को कुल्लू से धर दबोचा। डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया की पुलिस ने चोरी व सेंधमारी के मामले में दो चोरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App