बेकाबू वोल्वो ने ट्राले को मारी टक्कर, आठ घायल

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर जड़ोल में पेश आया हादसा, दो गंभीर अस्पताल में भर्ती

निजी संवाददाता- डैहर
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के जड़ोल में प्राकृतिक स्त्रोत के पास दिल्ली से मनाली जा रही निजी वोल्वो बस नंबर यूपी 15 एफटी 6315 शनिवार तडक़े अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्राले यूपी 81 ईटी 7778 को टक्कर मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस और ट्राले के चालक परिचालकों और सवारियों सहित कुल 8 लोगों को चोटें आई हंै। घायलों को उपचार के लिए 108 आपात एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को नेरचौक मेडिकल कालेज और एक एम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। हादसे में वोल्वो बस सहित ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौके पर सलापड़ पुलिस चौकी और सुंदरनगर पुलिस पहुंची।। हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने वोल्वो बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्र है कि हादसे सुबह तडक़े हुआ और उस समय प्राकृतिक स्त्रोत पर भीड़ कम थी और ज्यादा वाहन भी पार्क नहीं थे अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जड़ोल में वोल्वो दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोग घायल हुए है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में जितेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष बस चालक पुत्र चेतराम गांव व डाकघर कोट तुंगल तहसील कोटली मंडी, घनश्याम उम्र 23 वर्ष बस परिचालक पुत्र हेम सिंह गांव छडाल डाकघर समराहन तहसील कोटली मंडी, उदित नाथ उम्र 32 वर्ष पुत्र पवित्र कुमार नाथ हाउस नंबर बीबी2सी जनकपुरी न्यू दिल्ली, खुशबू बैरी उम्र 34 वर्ष पुत्री खुरम बैरी निवासी हाउस नंबर बीबी2सी जनकपुरी न्यू दिल्ली, सुधाकर उम्र 33 वर्ष पुत्र सत्यपाल गांव निजशाना डाकघर मदनपुर तहसील खैर जि़ला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, विपिन कुमार उम्र 56 वर्ष पुत्र विजयपाल गांव त्यावाने डाकघर व तहसील खैर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, सपना शर्मा पत्नी मुदगल हाउस नंबर 559/10जी स्ट्रीट नंबर 14 विजय पार्क मौजपुर भवन पूरा नार्थ ईस्ट वाल्मीकि विहार दिल्ली, संगीता शर्मा पत्नी अशोक शर्मा हाउस नंबर एफ 155/बी स्ट्रीट नंबर 3 गंगा बिहार नार्थ ईस्ट दिल्ली घायल हुए हैं।