यशपाल सिंह जलग्रां टक्का सहकारी समिति के प्रधान

दि टब्बा कृषि सेवा सहकारी समिति जलग्रां टब्बा की प्रबंधक कमेटी ने करवाए चुनाव

स्टाफ रिपोर्टर- ऊना
दि टब्बा कृषि सेवा सहकारी समिति जलग्रां टब्बा की प्रबंधक कमेटी के पांच वर्षीय चुनाव हुए। जिसमें सोसायटी के कुल सात वार्डों में से पांच वार्डों में सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए। चुनावों में वार्ड-1 से बाल कृष्ण, वार्ड-2 से सुनील कुमार, वार्ड-5 से यशपाल सिंह रायजादा, वार्ड-6 से सुरिंदर कुमार व वार्ड-7 से रामपाल को चुना गया। इसके अलावा वार्ड-3 व 4 में चुनाव हुए। इसमें वार्ड-3 में 71 वोट हासिल कर सचिन रायजादा ने 51 वोट लेने वाले राजेश कुमार हैप्पी को 20 वोटों से पराजित किया।

वार्ड-4 से 97 वोट हासिल कर गुरचंदन ने 50 वोट लेने वाले सुरजीत कुमार को 47 मतों को हराया। चुनाव अधिकारी महेश कुमार, ब्लॉक इन्सपैक्टर सहायक रजिस्ट्रार ऊना पीठासीन अधिकारी अंकित बाली सचिव जिला सहकार संघ, ऋशभ शर्मा सचिव वारसड़ा सोसाइटी, राजेश कुमार सचिव बडैहर, सतीश कुमार सचिव कुरियाला सोसायटी,रजिस्ट्रेशन अधिकारी राजीव कुमार सचिव टब्बा सोसायटी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। कमेटी सदस्यों के चुनाव उपरांत प्रबन्धक कमेटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें यशपाल सिंह रायजादा लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रधान चुने गए। उप प्रधान पद पर सचिन रायजादा तथा गुरचंदन, रामपाल और सुरिंद्र कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस दौरान सूबेदार गुरदयाल सिंह द्वारा नई कार्यकारिणी को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जलग्रां टब्बा पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी, उपप्रधान रछपाल सिंह पम्म, पंच पवन कुमार, उमंग ठाकुर मौजूद रहे।