कंदरोड़ी में ट्रैन से कटा युवक, रैत में चरस पकड़ी

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, परिजनों को सौंपी लाश
टीम-डमटाल, रैत
थाना डमटाल के अंतर्गत जम्मू पठानकोट रेलवे ट्रैक 107.4 किलोमीटर पर एक युवक के रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रभारी एचसी पवन कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए घटना की जानकारी े देते हुए रेलवे चौकी कंदरोड़ी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सौरव पुत्र शाम सिंह पब्बर पठानकोट 31 वर्ष के रुप में हुई पुलिस द्वारा174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम नूरपुर अस्पताल मेें करवाया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, रैत से पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत गत देर रात गौरव कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गांव व डाकघर चलवाड़ा तहसील जवाली से द्रमण में पुलिस पार्टी द्वारा गश्त के दौरान 92 ग्राम चरस बरामद की हैं। उधर ,थाना प्रभारी सुरजीत राणा ने कहा की गाड़ी की चेकिंग के दौरान चरस बरामद हुई है। छानवीन तेज कर दी है।

हरिपुर में पुलिस को देखकर भागे तस्कर से पकड़ी शराब
निजी संवाददाता- हरिपुर
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने दो अलग.अलग जगह पर दो व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की है। पहले मामले में खलेटा रेन शैल्टर के पास महेवा निवासी एक व्यक्ति से 4500 एमएल शराब बरामद की है। व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था जिस पर शक के आधार पर उसकी जांच के दौरान यह शराब पकड़ी गई। वहीं पुलिस ने जलरियां में भी एक व्यक्ति के पास शराब बरामद की है। आरोपी अवैध रूप से शराब को लेकर जा रहा थाए उसके पास इससे जुड़े कोई भी संबंधित दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने उससे 4500 एमएल देसी शराब बरामद की है। उधर , इस बाबत थाना प्रभारी हरिपुर मनजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पकड़ी हुई शराब को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी हरिपुर मनजीत सिंह मनकोटिया ने कहा कि माफिया के खिलाफ अभिायान जारी है।