15 हजार भक्तों ने नवाया बाबा बालक नाथ में शीश

By: May 27th, 2024 12:18 am

प्रचंड धूप भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं के कदम, 40 डिग्री तापमान में नंगे पांव पहुंचे भक्त

निजी संवाददाता-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को 40 डिग्री तापमान में कई श्रद्धालु नंगे पांव पहुंचे। मन की मुरादें पूरी होने के उपरांत भगवान से किए गए अपने वचन को पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं ने मंदिर तक का सफर नंगे पांव किया। तपती जमीन तथा आग उगलता अंबर भक्तों की राह का रोड़ा नहीं बन सका।

श्रद्धालुओं के बुलंद हौंसलों ने सभी बाधाओं का पार करते हुए मंदिर में बाबा बालकनाथ के दर्शन किए। रविवार को दियोटसिद्ध में करीब 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों के लिए सभी पुख्ता इंतजाम मंदिर प्रशासन की तरफ से किए गए थे। कई श्रद्धालु शनिवार शाम को ही दियोटसिद्ध में आकर ठहर गए थे तथा रविवार सुबह ही मंदिर की तरफ दर्शनों के लिए निकल पड़े। सुबह चार बजे से ही बाबा बालकनाथ के दर्शनों के लिए लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। कई घंटों तक लाइन में लगतर भक्तों ने अपने भगवान के दीदार किए। वहीं इस बारे में मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि रविवार को हजार श्रद्धालु बाबा बालकनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App