साइबर ओलंपियाड में 28 प्रतिभावान छात्र सम्मानित

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के तीसरी से बारहवीं तक छात्रों ने लिया था हिस्सा
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में पिछले नवंबर माह में हुए साइबर ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को साबित कर दिखाया है कि वह हर क्षेत्र में प्रशस्त हैं। इस परीक्षा में विद्यालय के कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें छह विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन तथा 28 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस पुरस्कार हासिल किया है। इन विद्यार्थियों में गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस के लिए कक्षा चौथी के आसमन, अलीशा तथा नव्या, कक्षा पांचवी की सुहानी धीमान, शनाया शर्मा, नमन जैन, अरनव जसवाल तथा अद्विक शर्मा, कक्षा छठी की नंदिनी सिंह, अथर्व कपूर, अरनव पटियाल, कक्षा सातवीं की मानसी अबरोल, अवनी शर्मा, मानिक ठाकुर तथा श्रेया शर्मा, कक्षा आठवीं से कौस्तुभ कंवर, अदृत सिंह चौहान, अक्षित शर्मा तथा अविया डेनियल व कक्षा नवमी से तितिक्षा पटियाल, अथर्व चौहान तथा कक्षा दसवीं के अर्णव धीमान तथा रुद्रा सिंह भारद्वाज ने पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इसके साथ ही गोल्ड मेडल का डिस्टिंक्शन में कक्षा दसवीं के रुद्रा सिंह भारद्वाज, कक्षा नवमी की तितिक्षा पटियाल, कक्षा आठवीं की अविया डेनियल, कक्षा सातवीं से श्रेया शर्मा तथा कक्षा पांचवी से शनाया शर्मा व आदविक शर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय में शनिवार को विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय अकादमिक समन्वयक कंचन लखनपाल, मनीषा मरवाह तथा सूचना प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट अध्यक्ष सुजान सिंह ढटवालिया ने सभी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा व उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने बधाई दी।