15 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 15 हजार जुर्माना

वाहन का पंजीकरण नहीं करवाने वालों पर कसा शिकंजा

निजी संवाददाता-स्वारघाट
नई गाड़ी लेकर कई अपनी गाड़ी का पंजीकरण नहीं करवाना कई लोगों पर भारी पड़ा है। नियमों की अवहेलना पाए जाने पर एआरटीओ स्वारघाट की ओर से इस तरह के बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। 15 वाहन चालकों के खिलाफ नियमों की अवहेलना पाए जाने पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। बाकायदा इन वाहन चालकों से 15 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी वसूल की गई है। साथ ही भविष्य में भी इस तरह की कोताही नहीं करने की चेतावनी इन वाहन चालकों को दी गई है। जानकारी के अनुसार कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एआरटीओ स्वारघाट की ओर से स्वारघाट क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान गरा के पास प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऐसे कई वाहन पाए गए, जिन्होंने अपने वाहन अस्थायी नंबर पर ही चलाए हुए थे। हालांकि वाहन के अस्थायी नंबर पर वाहन चलाने के लिए कुछ समय निर्धारित किया जाता है।

लेकिन इन वाहन चालकों के वाहन यह समय पूरा कर चुके थे। जिसके चलते नियमों की अवहेलना करने वाले इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन वाहन चालकों का चालान किया गया। साथ जुर्माना भी वसूल किया गया। कई माह से अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन इन वाहन चालकों, मालिकों की ओर से नहीं करवाई गई थी। वहीं, एआरटीओ स्वारघाट कृष्ण लाल ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दिन में ही विभाग ने अस्थायी नंबर की 15 गाडिय़ों से बिना रजिस्ट्रेशन के तहत करीब 15 हजार रूपए जुर्माना वसूला है। साथ ही अभी कुछ जुर्माना राशि पेंडिंग में चल रही है।