आकाश-पोयमंती की जोड़ी ने जीता WTT खिताब

By: May 18th, 2024 5:08 pm

नेवसेहिर (तुर्किये)। भारत के टीटी खिलाड़ी आकाश पाल और पोयमंती बैस्या ने शुक्रवार को तुर्किये के नेवसेहिर में डब्ल्यूटीटी फीडर कप्पाडोसिया 2024 में मिश्रित युगल का खिताब जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हमवतन अनिर्बान घोष और स्वास्तिका घोष को रोमांचक मुकाबले में 3-2 (12-10, 3-11, 8-11, 11-8, 12-10) के स्कोर से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में पाल और बैस्या ने यूक्रेन के एंड्री ग्रेबेनियुक और दिमित्रेंको को 3-0 (11-8, 11-4, 11-6) से हराया था।

गौरतलब है कि पाल और बैस्या का यह दूसरा डब्ल्यूटीटी खिताब था। भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने मार्च में बेरूत में मिश्रित युगल का खिताब जीतकर अपने सीनियर हमवतन साथियान गणानाशेखरन और मनिका बत्रा को चौंका दिया था। इसके अलावा दुनिया की 338वें नंबर की खिलाड़ी क्रित्विका रॉय को सेमीफाइनल में जापान की दुनिया की 85वें नंबर की सत्सुकी ओडो से 3-0 (11-2, 11-6, 11-4) से हार मिली। रॉय ने राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे के 55वीं रैंकिंग वाले एलआई यू-झुन को हराया था।

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम में चुनी गईं मनिका बत्रा को क्वार्टरफाइनल में जापान की हितोमी सातो से 3-1 (11-5, 11-4, 11-5, 13-11) से हार मिली जबकि महिला युगल में, पोयमंती बैस्या और क्रित्विका रॉय फाइनल में जापान की होनोका हाशिमोटो और हितोमी सातो के खिलाफ 3-0 (11-1, 11-3, 11-8) से हार गईं।

सेमीफाइनल में पाल और बैस्या ने जर्मनी की फ्रांजिस्का श्राइनर और भारत की यशस्विनी घोरपड़े को 3-0 (11-7, 11-1, 14-12) से हराया था। पुरुष एकल में, राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई को राउंड ऑफ 16 में युता तनाका से 3-1 (11-8, 7-11, 11-6, 11-8) से हार मिली। हरमीत देसाई पुरुष एकल और टीम स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App