खदान में फंसे सभी मजदूर रेस्क्यू, एक की मौ*त

By: May 15th, 2024 12:08 pm

झुंझुनूं। राजस्थान में नीमकाथाना जिले के खेतड़ी नगर स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे सभी 15 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें से एक घायल मजदूर की मौत हो गई है। मंगलवार रात हुए इस हादसे में अधिकारियों सहित 15 लोग फंस गए थे। नीमकाथाना जिले के खेतड़ी नगर स्थित इस खदान में 1875 फुट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। गत 14 मई की शाम को खेतड़ी कॉपर कार्पोरेशन (केसीसी) चीफ सहित सतर्कता टीम खदान में नीचे उतरी थी। रात करीब आठ बजे खदान से बाहर निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट जाने से यह लोग खदान में फंस गए। लिफ्ट में कोलकाता से आई सतर्कता टीम और केसीसी के बड़े अधिकारी हैं। रेस्क्यू रैपिड टीम के प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी ने बताया कि सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया है।  डॉक्टरों की टीम उन तक पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे की सूचना के बाद ही अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत, बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ईश्वर से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामनाकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App