छठे वेतन आयोग का लाभ न मिलने पर गुस्साए…

By: May 12th, 2024 9:52 pm

बिजली बोर्ड के एमडी को लिखा पत्र, मुलाकात के लिए मांगा समय

विशेष संवाददाता-शिमला

लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में बिजली बोर्ड पेंशनरों का हल्ला शुरू हो गया है। पेंशनर्ज की मांगें पूरी न होने की वजह से चुनाव के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पेंशनरों के बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक से मुलाकात का समय मांगा है। इस मुलाकात के बाद पेंशनर आगामी कदम उठाएंगे। राज्य बिजली बोर्ड के पेंशनरों की लंबित मांगों का समयानुसार निपटारा न होने के कारण बिजली बोर्ड के पेंशनरोंं में रोष है। इन पेंशनरों को छठे वेतन आयोग का लाभ पहली जनवरी 2016 से देय है, लेकिन बोर्ड ने इसे अभी तक पूर्णरूप से लागू नहीं किया है।

पे फिक्सेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है इससे पेंशनरों को एरियर का भुगतान नहीं हो सकता। पहली जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों को संशोधित वेतनमान, लीव एनकैशमेंट, ग्रेज्युटी और कम्यूटेशन का लाभ प्रदान नहीं किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App