मोहाली में हथियार सप्लायर गिरफ्तार, तीन साथी पहले ही काबू में
विदेशी आतंकवादी लखबीर लंडा के लिए करता था काम, तीन साथी पहले ही काबू में
स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली
जिला एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान डॉ. संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस ने बताया कि जिला पुलिस मोहाली द्वारा डॉ. ज्योति यादव, आईपीएस कप्तान पुलिस (जांच), एसएएस नगर और गुरशेर सिंह संधू, पीपीएसए उपकप्तान पुलिस (विशेष शाखा और आपराधिक खुफिया) एसएएस नगर के नेतृत्व में शिव कुमार, प्रभारी स्पेशल सेल, मोहाली दिनांक 21.04.2024 को पुलिस स्टेशन लालड़ू के एरिया से एक कार बरेजा (पीबी02.डीबी.5186) जिसमें से दो व्यक्तियों ‘ए’ श्रेणी के गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ नवाब और गमदूर सिंह वासियान को अमृतसर, मध्य प्रदेश से आते समय 06 पिस्तौल, 12 मैगजीन, 10 राउंड और कार के साथ मोहाली में गिरफ्तार किया, जिस पर आरोपी गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ नवाब और गमदूर सिंह वासिया निवासी अमृतसर, थाना लालडू के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25(7)(8) के तहत मुकदमा संख्या 46 दिनांक 21,04, 2024 दर्ज किया गया था। डॉ. गर्ग ने बताया कि उक्त मामले की जांच के दौरान 25 मई 2024 को प्रथम गिरफ्तार गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ नवाब से पूछताछ एवं तकनीकी जांच के आधार पर अजयपाल सिंह पुत्र सचिव सिंह गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 30 बोर की पिस्तौल बरामद की गई, जो गांव बहला, जिला तरनतारन का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान आरोपी अजयपाल सिंह ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से अवैध असलह कारतूस और सिक्के लाकर माझा इलाके में आतंकवादी लखबीर सिंह लडा गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करता था। सेल मोहाली की टीम ने शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र को गिरफ्तार किया है। लखविंदर सिंह निवासी ग्राम बहिला थाना सदर तरनतारन जिला तरनतारन, जो कि लखबीर लंडा के गिरोह को अवैध हथियार और गोलियों की आपूर्ति करता था और 06 पिस्तौल, 20 राउंड जिंदा बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता था। प्रवासी गैंगस्टर लखबीर लडा का गिरोह पंजाब के माझा इलाके में सक्रिय था, जिसके इशारे पर वे जबरन वसूली, हत्या और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App