मतदान में बढ़चढक़ र भाग लेने का आह्वान

जोगिंद्रगनर में एसडीएम ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत मिनी सचिवालय परिसर से सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। जोगिंद्रनगर के झलवान स्थित गुरुकुल स्कूल के बच्चों द्वारा यह जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से आगामी 1 जून को मतदान में बढ़ चढक़ र भाग लेने का आहवान किया।

साथ ही कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी से न केवल जोगिन्दर नगर विस निर्वाचन क्षेत्र का मत प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि हमारा लोकतंत्र भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने मतदान जागरूकता को लेकर गुरूकूल स्कूल के प्रयासों को सराहा तथा उम्मीद जताई कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश प्रत्येक मतदाता तक पहुंचेगा। उन्होंने स्कूली बच्चों से मतदान को लेकर परिवार व समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया ताकि आगामी 1 जून को कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर, प्रिंसिपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।