घर से चरस का धंधा, पुलिस ने पकड़ी मालिकिन
May 15th, 2024 12:16 pm
जवाली। पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत भोलखास के चकबन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से 216 ग्राम चरस बरामद करते हुए घर की मालकिन को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भोलखास में एक घर में चरस रखी है, जिस पर पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो वहां से पुलिस के हाथ 216 ग्राम चरस लगी। पुलिस ने घर की मालकिन सीमा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App