अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा दूसरा समन

By: May 21st, 2024 3:50 pm

रांची। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में उपस्थित होना होगा। इसको लेकर रांची के एमपी/एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को समान जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 जून के बाद किया जाएगा। शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू और अमरदीप साहू ने पैरवी की।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की ओर से पूर्व में भी एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया था। इस मामले को राहुल गांधी के वकील ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए इसे खारिज कर दिया था। इसके बाद आज फिर एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी को समन जारी किया है।

ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा में एक हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता। इससे आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने वर्ष 2018 में शिकायतवाद की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App