कुएं में गिरी गाय, अग्निशमन विभाग ने सुरक्षित निकाला बाहर

निजी संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर के वार्ड नंबर-चार डोली में मस्जिद के पास बने प्राचीन कुएं में लावारिस गाय गिर गई। इस बात का पता साथ लगते रास्ते से जब सुबह लोग गुजर रहे थे, तो उन्होंने किसी चीज की कुएं में होने की आहट सुनी, तो उन्होंने गहरे अंधेरे और सूखे कुएं में अपने मोबाइल फोन की लाइटें जलाकर देखा, तो उसके अंदर एक गाय गिरी हुई थी और वह कुएं से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। राहगीरों ने इसकी जानकारी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वार्ड मेंबर मनोज ठाकुर और सुमित कुमार को दी, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निश्मन विभाग सुजानपुर को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों फायरमैन अमित कुमार, फायरमैन सुभाष चंद, चालक रविंद्र चंद, फायर मैन गृह रक्षक विकास चंद, फायरमैन गृह रक्षक वीर सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद इस अंधेरे, सूखे और गहरे कुएं से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।