धर्मशाला में आग…जोरदार धमाके

जिला कारागार के पास मोबाइल टावर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू-धू कर जलीं तारें

नगर संवाददाता- मकलोडगंज
जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित जिला कारागार के पास स्थापित ट्रावर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। शनिवार दोपहर घटित इस घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से एक पल के लिए आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तेज धमाकों से लोग सहमे उठे। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब दो बजे एकाएक जिला कारागार के समीप स्थापित निजी कंपनी के टावर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से आसपास धुआं ही धुआं फैल गया। आग लगने पर लोग वहां से दूर भागने लगे।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड धर्मशाला को दी। फायर कर्मियों ने सूचना मिलते ही मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी धर्मशाला करम चंद ने बताया कि दोपहर दो बजे टावर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत मौका के लिए फायर टीम को भेजा गया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में पांच हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है, जबकि फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर करीब 25 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढऩे से बचाया है।