सैंज पहुंचीं जिलाधीश ने की ड्रेजिंग की जांच-पड़ताल

निजी संवाददाता-सैंज
जिला कुल्लू की सैंज घाटी में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त कुल्लू अधिकारियों के साथ पहुंचे। वहीं, इस दौरान उन्होंने ड्रेजिंग कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश ठेकेदार को दिए। बता दें कि उपायुक्त ने बिहाली, सैंज, न्यूली में पिन पार्वती नदी में किये जा रहे ड्रेजिंग कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व ड्रेजिंग कार्य मे लगे ठेकेदार को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान लोगों ने भी उनसे मुलाकात की और समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। वहीं, इसके सैंज मेले की महानाटी में भी उपायुक्त कुल्लू ने शिरकत कीं और महानाटी में भाग लेकर नाटी को और आकर्षक बनाया। वहीं, सैंज में उपमंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने उपायुक्त व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने रविवार को जिला स्तरीय सैंज मेले के तीसरे दिन (स्वीप)सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अभियान के तहत आयोजित महानाटी का शुभारंभ किया। जिले की समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करती महानाटी में पारंपरिक भेष भूषा में भारी संख्या में महिलाओं ने नाटी के माध्यम से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं दी तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के सरक्षण पर बल दिया। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इस अवसर पर मेले में उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी व मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। उपायुक्त ने उपस्थित सभी पात्र मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रतिबद्धता को लेकर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान निर्वाचन एक अनिवार्य शर्त है। जिसके लिए हम सभी को बिना किसी धनए बल के प्रभाव से मुक्त होकर बिना किसी प्रोलोभन से मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने इस दौरान सभी पात्र मतदाताओं एक जून को मतदान का आग्रह।